Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अगले दो दिन बना रह सकता है बारिश का क्रम

उत्तर नारी डेस्क

कुमाऊं में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत व नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। हल्‍द्वानी में देर रात झमाझम बारिश हुई। जब‍क‍ि बागेश्‍वर में अब तक हो रही है। 

वहीं मौसम विभाग ने बारिश का क्रम अगले दो दिन जारी रहने की संभावना जताई है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भूस्खलन की वजह बन सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 12 सिंतबर से बारिश में कमी आने लगेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

Comments