Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक गंगा नदी में डूबे, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तर नारी डेस्क

वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आये नोएडा के दो पर्यटक पानी के तेज बहाव में डूब गए है। जिन्हे SDRF टीम द्वारा खोजा जा रहा है। परन्तु लापता व्यक्तियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मिली जानकारी अनुसार रविवार को थाना मुनि की रेती, राम झूला घाट में नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार की सुबह ग्रुप के 9 सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया। अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू कर रही है। फ़िलहाल राफ्ट के साथ टीम द्वारा कई किलोमीटर की खाक छान दी गयी है लेकिन लापता व्यक्तियों का  कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

तो वहीं SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह यह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। यहां इनमें शामिल कंपनी का सेंटर हेड राहुल सिंह (33 वर्ष) पानी में हाथ धोने के लिए उतरा था। यहां राहुल के खड़े होने पर पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और राहुल अपना संतुलन खो बैठा। वह गंगा में बहने लगा। वहां मौजूद कंपनी का मैनेजर भानुमूर्ति (33 वर्ष) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा। परन्तु इस दौरान वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। फ़िलहाल SDRF टीम द्वारा दोनों को खोजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर छोटी नहर में जा गिरी, एक युवक की मौत, साथी घायल

Comments