Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में पहली बार होगा प्रो वॉलीबाल लीग का आयोजन, 5 लाख के इनाम के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन होने जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर होने वाला ये टूर्नामेंट देहरादून और ऋषिकेश में पूरे 7 दिन तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 9 मैच ऋषिकेश और 10 मैच देहरादून में खेले जाएंगे। जिसमें विजेता टीम को 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ढाई और डेढ़ लाख रुपये की इनामी धनराशि दी जाएगी। वॉलीबॉल लीग का उद्घाटन आगामी 20 अक्टूबर को ऋषिकेश में होगा।

बता दें कि आयोजन समिति के सचिव सचिन सेमवाल ने बताया कि प्रदेश के पहली बार उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन बाबा खेलकूद/सांस्कृतिक लोक कला संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छोटे शहरों के होनहार खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफार्म देना है। वहीं, उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी और प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी और 1 कोच होगा। टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को ऋषिकेश में होगा। इस ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है जिंहोंने उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबाल लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण किया होगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया इंद्रेश होटल ऋषिकेश में आयोजित की जाएगी। नीलामी में एक फाइनेंसर के साथ तीन अन्य व्यक्ति को स्वीकृति मिलेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना के साथ अब डेंगू का डंक, आज 2 में पुष्टि

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड प्रो वॉलीबाल लीग में प्रतिभाग करने वाली टीम में 12 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी उत्तराखण्ड के होंगे और 4 खिलाड़ी अन्य राज्य के भी हो सकते हैं। हालांकि ये अनिवार्य नहीं है। उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों की बोली कम से कम 5 हजार व अधिक से अधिक 15 हजार तक होगी। दूसरे राज्य के खिलाड़ियों की बोली कम से कम 10 हजार व अधिक से अधिक 30 हजार तक होगी। यदि किसी खिलाड़ी की बोली पर टाइ होता है तो पर्ची के माध्यम से खिलाड़ी की टीम का निर्णय होगा।

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस और परिवहन विभाग पौड़ी ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान

Comments