उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्ड के पूर्व कबीना मंत्री एवं उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के नेता दिवाकर भट्ट एक सड़क हादसे में घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह देवप्रयाग के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में पंतगांव के पास हुआ है। जिसमें उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं। हादसे का कारण वाहन का टायर फटना बताया जा रहा है। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर वाहन को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई की ओर गिरने से बच गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन से हरिद्वार से कीर्तिनगर की तरफ जा रहे थे। इस हादसे में कार में सवार दिवाकर भट्ट, मनोज भट्ट, कमल राणा, लक्ष्मण बागड़ी चारों घायल हो गए हैं। फ़िलहाल सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग ले जाया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें - मित्र पुलिस ने मानवता का दिया परिचय, लवारिस शव का किया अंतिम संस्कार