Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्य सचिव ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए समय रहते तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों की कोरोना और डेंगू- मलेरिया रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर सचिव सोनिका द्वारा कोविड को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

बता दें कि मुख्य सचिव ने बैठक में निर्देश दिये कि कोविड की तीसरी लहर की तैयारी शीघ्रता से पूरी कर लें। वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाए साथ ही कोविड वैक्सीन से छूटे लोगों को फील्ड में जाकर ट्रेस करें। इसके लिये ग्राम प्रधान से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों सभी से सहयोग लिया जाए। साथ ही उन्होंने मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिये सेंसेटिव क्षेत्रों की पहचान करते हुए समय पूर्व रोकथाम के कदम उठाने और मच्छर पनपने के पूरे सीजन के दौरान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कर साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोरोना से अनाथ बच्चे मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से ना रहे वंचित, मुख्य सचिव संधु ने जारी किए आदेश 


Comments