Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम “टीचर ऑफ द ईयर” में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने यूकॉस्ट के सहयोग से शुरू की गई पत्रिका “विज्ञान संप्रेषण” और उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय की विवरणिका का विमोचन भी किया। 

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु के रास्ते पर चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अग्रिम 10 सालों में उत्तराखण्ड को अनेक क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्हें मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य के हित में अनेक निर्णय लिए गये हैं। रोजगार एवं स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - शिक्षक दिवस अवसर पर अवकाश के दिन भी शिक्षा निदेशालय में धरने पर डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

Comments