उत्तर नारी डेस्क
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर नगरपालिका को नगर निगम तथा इन्टर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर में स्मार्ट क्लासेस शुरू करने, पंचपीपल का डबल लेन चौड़ीकरण, बस अड्डे से एजेंसी मोहल्ला, पौड़ी चुंगी, पौड़ी बस अड्डे, नर्सरी रोड़, नैथाणा पुल में विद्युत लाइन को भूमिगत करने की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में पेयजल की व्यवस्था, चौबट्टाखाल सतपुली में झील निर्माण की स्वीकृति, बीरोंखाल ब्लॉक स्थित पॉलीटैक्निक में नये ट्रेड खोलने, चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज में बी.एड में हिन्दी, राजनीतिक विज्ञान व भूगोल विषयों के साथ पीजी कोर्स खोलने की घोषणा की। साथ ही सीएम धामी ने एकेश्वर ब्लॉक में एलोपैथिक हॉस्पिटल, डिग्री कॉलेज बेदीखाल बीएससी की मान्यता, बीरोंखाल के स्यूसी में झील निर्माण, पोखड़ा ब्लॉक में बर्सूण्ड पेयजल योजना, एकेश्वर ब्लॉक के ज्वाल्पा-नौगांवखाल पंपिंग योजना की स्वीकृति करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बीरोंखाल ब्लॉक में इण्टर कालेज बेदीखाल स्यूसी, घोड़ियाला और सुन्दर नगर में नये भवनों के निर्माण तथा बालिका इण्टर कालेज बीरोंखाल भवन की स्वीकृति तथा राजकीय इण्टर कालेज बीरोंखाल में प्रयोगशाला भवन की स्वीकृति देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : डायट डीएलएड वालों की रंग लाई मुहिम, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डायट डीएलएड का धरना समाप्त