Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राशन लेने गई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवक उसे बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ सुभाषनगर क्षेत्र ले गए, जहां उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम  दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने आरोपित फरीद पुत्र इसरार एवं वकार पुत्र इश्तकार निवासीगण गांव इब्राहिमपुर पथरी को गिरफ्तार कर लिया है।बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसे कोर्ट में बयान के लिए पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बालिका का परिवार मूल रुप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पिछले 8, 10 साल से पीड़िता के पिता सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत है और वह यहां अपने पिता से साथ किराए के मकान में रहते है। वहीं एक अन्य महिला भी रहती है और महिला के घर में उसके रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहता है। वहीं, कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, मंगलवार को उसकी बेटी राशन का सामान लेने गई थी, इसी दौरान महिला के घर आने वाले दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने से मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसको सुभाषनगर क्षेत्र में सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उन्होंने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को यह बात नहीं बताने को कहा। साथ ही मुंह खोलने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पत्नी ने गेस्ट हाउस में पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, फिर पीट-पीट कर उतारा इश्क का बुखार 

Comments