उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड समेत देश के लिए एक दुःखद खबर है। देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया, जो कि पाबौ ब्लॉक बुरांसी गांव के निवासी हैं। मनदीप सिंह नेगी गढ़वाल राइफल में तैनात थे। मनदीप सिंह को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
आपको बता दें कि कुछ देर पहले उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सूचना दी कि पौड़ी के पाबौ ब्लॉक बुरांसी गांव के निवासी मनदीप सिंह नेगी की शहीद होने की दुःखद सूचना मिली है। यह सुनकर बेहद आघात पहुंचा भारत मां के लाडले मनदीप सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर परिवारजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शुरू होने जा रहा है इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल