Uttarnari header

uttarnari

2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव, क्या फिर से बीजेपी की बनेगी सरकार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में जनता का मूड क्या है इसको लेकर AajTak से लेकर ABP का सी वोटर का मंथली सर्वे बताया गया है। जहां एक बार फ‍िर BJP सरकार सर्वे में 70 सीटों में से सबसे अध‍िक 41 - 46 सीटें जीतते दिखाई दे रही है। तो वहीं कांग्रेस को मात्र 21 - 25 सीटें म‍िलने की बात कही गई है। लेकिन जब बात मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा पर आयी तो सर्वे के मुताबिक उत्तराखण्ड की जनता ने सबसे लोकप्रिय और मुख्‍यमंत्री के रूप में कांग्रेस नेता हरीश रावत को ज्‍यादा पंसद क‍िया जबक‍ि बीजेपी के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरे नंबर पर आये हैं। अब मुख्यमंत्री के चेहरे पर जनता की पसंद हरदा हैं। ऐसे में हरदा अपनी मन की बात फेसबुक पर साझा न करें ऐसा हो नहीं सकता। 

आपको बता दें सर्वे से उत्साहित हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट लिख कर जनता से अपनी दिल की बात कही है। साथ ही हरदा ने जनता को कांग्रेस से जुड़कर उन्हें सत्ता की वापसी और राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : फौजी जसपाल नेगी ने जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये 

हरदा ने लिखा कि - सर्वेक्षण दर सर्वेक्षण, #AajTak से लेकर #ABP तक, जन की बात से संडे पोस्ट तक और पहाड़ टीवी से लेकर स्थानीय पोर्टलों तक सबने मुझे 2022 के लिए मुख्यमंत्री पद का सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया है। 2017 की चुनावी हार और उसके बाद कई लोगों के राजनैतिक व्यंगों ने मेरे दिल में कई छेद कर दिये थे। एक आशा थी कि मैंने भगवान केदार और भगवान बद्रीश के बेटे और बेटियों की अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना सेवा की है। मुझे वही न्याय दिलाएंगे। आप सबने मुझे सबसे लोकप्रिय पसंद बताकर मेरे घावों को भर दिया है। मुझे सत्ता की चाहत नहीं है। चाहत है तो गांव के उस व्यक्ति को राज्य की तरक्की से जोड़ने की है, जिसे अभी तक राज्य के तरक्की का लाभ नहीं मिला है। एक समन्वित विकास के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति को राज्य के सभी हिस्सों व वर्गों की विकास संबंधी आवश्यकता व सोच का ज्ञान होना चाहिए। राज्य को एक ऐसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता है जो काफल और काले भट्ट का महत्व समझता हो, जिसके पास ऐसी क्षमता हो जिसके आधार पर वह मडुवे और गन्ने का समन्वित संगीत तैयार कर सके। उत्तराखंडियत के लिए यह चुनाव अंतिम अवसर है। उत्तराखंडियत की विजय के लिए आपको, हमको, कांग्रेस के साथ खड़ा होना चाहिये। कांग्रेस ने इधर 3 बड़े कार्यक्रम दिये हैं। पहला कार्यक्रम सदस्यता अभियान का है। दूसरा कार्यक्रम गांव-गांव कांग्रेस, गांव से जुड़ो-गांव चलो का है और तीसरा कार्यक्रम पूर्व सैनिकों व शहीदों के सम्मान का है। मेरा आपसे आग्रह है कि इन कार्यक्रमों के साथ जुड़कर के कांग्रेस के झंडे को थामिये तभी आप हरीश रावत को राज्य का मुख्यमंत्री बना पाएंगे। 

अब देखना यह होगा कि जनता से हरदा द्वारा की गयी अपील कितनी कारगर साबित होती है और आगामी विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनती है। 

यह भी पढ़ें - बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आये श्रद्धालु के लिये साक्षात् शिव दूत बनी मित्र पुलिस 

Comments