Uttarnari header

uttarnari

सावधान रहें, पहाड़ों पर कोरोना का फिर से ख़तरा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना की धीमी रफ़्तार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हों गयी है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा धीरे धीरे सभी स्कूल और फ्लाइट्स खोल दिए गए है। परन्तु इस बीच कोरोना का खतरा फ़िर बढ़ने लगा है। आपको बता दें स्कूल खुलने के साथ हीं बच्चों में कोरोना की पुष्टि होने लगी है। आज मंगलवार को नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं। तो वहीं बीते दिनों दो स्कूलों में कोरोना के कुल 5 मामले सामने आए हैं। जहां जीआईसी रातीघाट में कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। 

तो वहीं अब नैनीताल में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि बीते दिनों हली गॉव में 07 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोग उन 04 बच्चों के परिजन और संपर्क में आए लोग हैं जो पहले ही पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में सभी को होम क्वारंटीन कर दिया है।

बता दें उत्तराखण्ड में मंगलवार (12 अक्टूबर) को कोरोना वायरस के 20 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 158 है।

यह भी पढ़ें - हरक का चुनाव से पहले बड़ा बयान - 30 सीटों पर है मेरा प्रभाव     


  

Comments