Uttarnari header

uttarnari

चैंपियन का फ़रमान, राम राम नहीं जय वीर गुज्जर चलेगा

उत्तर नारी डेस्क 

कुंवर प्रणव चैम्पियन अक्सर अपने बयानों से सियासी खलबली मचाते रहते हैं। हाल ही में चैम्पियन का सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें वो कह रहे हैं कि पार्टी से ज्यादा उनकी खुद की पहचान है। उनकी पहचान सिर्फ भाजपा से नहीं बल्कि गुर्जर बिरादरी से भी है।
 
तो वहीं, अब विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। जहां विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चैंपियन किसी व्यक्ति से फ़ोन पर साफ साफ ये कहते सुनाई दे रहे है कि अब नमस्कार, सत श्री अकाल, राम-राम नहीं...अब से जयवीर ग़ुज्जर चलेगा।

बता दें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बागी विधायक हैं, जिन्होंने 2016 में कांग्रेस के नौ विधायकों के साथ बीजेपी में सदस्य्ता ली थी। प्रणव सिंह पहले कांग्रेस में हुआ करते थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी जीता था। हालांकि, 2016 में वह उन नौ कांग्रेस विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी और बीजेपी में शामिल हुए थे। प्रवण सिंह पहले भी अपने कई वायरल वीडियो और बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहे हैं।


Comments