Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- पर्यटकों को मिले बेहतर ब्रांड की शराब

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा की। बैठक में परिवहन एवं आबकारी मंत्री यशपाल आर्य के भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों को उनकी अपेक्षा के अनुसार बेहतर ब्रांड की शराब उपलब्ध करवाई जाए। सीएम ने कहा कि अगर पर्यटकों को बेहतर ब्रांड की शराब प्रदेश में ही उपलब्ध करवाई जाती है तो वह उसे बाहर से खरीद के नहीं लाएंगे और यहीं शराब को खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उत्तराखण्ड प्रदेश एक प्रर्यटन प्रदेश हैं। पर्यटकों को यदि यहां किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो उसका सीधा असर प्रर्यटन व्यवसाय पर पड़ता है। जिसके लिए अब हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

वहीं, सीएम धामी ने परिवहन निगम को घाटे से उबारने तथा लाभ की स्थिति में लाये जाने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक सीएनजी बसों को चलाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने एंट्री पॉइंट पर सीसीटीवी लगाये जाने, एंट्री पॉइंट पर ही टैक्स जमा करने, बसों की स्थिति की जानकारी हेतु ऑनलाइन ऐप तैयार करने और चारधाम यात्रा के हेतु ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने को कहा है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, उत्तराखण्ड की सड़कों पर बेखौफ़ घूम रहा है भारी भरकम तेंदुआ 

Comments