Uttarnari header

सीएम धामी ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

साथ ही कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने शहीद स्थल कचहरी में "उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों" को दी श्रद्धांजलि

Comments