Uttarnari header

uttarnari

अयोध्या पहुंचे सीएम धामी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

उत्तर नारी डेस्क 

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या पहुंचकर रामजन्म भूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर उत्तराखण्ड राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करने के साथ साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या प्रवास के दौरान सरयू आरती में सम्मिलित हो कर माँ सरयू से समस्त देशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को धार्मिक नगरी अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। जहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान श्रीरामलला का दर्शन किये और मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया। कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों से बातचीत कर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली। 

यह भी पढ़ें - चैंपियन का नया बयान- "खाली बीजेपी से पहचान नहीं है मेरी" 

Comments