Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने आज़ादी अमृत महोत्सव में प्रतिभाग कर स्नेहिल स्मारिका का किया विमोचन

 उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनता दर्शन हॉल में स्नेहिल संस्था द्वारा आयोजित#AazadiKaAmritMahotsav "राष्ट्रीय कला यात्रा" के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर स्नेहिल स्मारिका का विमोचन किया। 

जहां इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। हमारे क्रान्तिकारियों, बलिदानियों की याद में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के इन सपूतों की वीर गाथाओं की जानकारी युवा पीढ़ी को होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, वैभवशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने वैश्विक पटल पर भारत को अलग पहचान दिलाई है। देश में हर वर्ग को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : शहीद विपिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Comments