Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने केदारनाथ बाबा के किए दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार सुबह दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन कर केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहली बार केदारनाथ दौरा है। इससे पहले उनका यह कार्यक्रम मौसम खराब होने के कारण तीन बार स्थगित हो चुका था। 

बता दें कि सात अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी का उत्तराखण्ड दौरा है। जहां माना जा रहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ भी जा सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका केदारनाथ जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। इसी को जोड़कर मुख्‍यमंत्री धामी के केदारनाथ के दौरे को देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - धामी सरकार का छात्र-छात्राओं को तोहफा, छात्रवृत्ति में छह गुना की बढ़ोतरी

Comments