Uttarnari header

uttarnari

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम धामी की तारीफ़, कहा- धामी धाकड़ बल्लेबाज

उत्तर नारी डेस्क

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। जहां उन्होंने उत्तराखण्ड पहुंच सीधा पीठसैंण जाकर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण किया। साथ ही उनके योगदान को याद किया और कहा कि वह एक सच्चे सैनिक तो थे ही साथ ही वे एक प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी जमकर प्रशंसा की और उन्हें धाकड़ बल्लेबाज बताया। 

राजनाथ सिंह ने सीएम पुष्कर धामी की जमकर तारीफ की 

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट की भाषा में अगर कहूं तो 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामीजी काफी ‘धाकड़ बल्लेबाज’ हैं। उन पर उत्तराखण्ड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला वहां की सरकार की नीयत से ही तय होता है। मैं पुष्कर सिंह धामी जी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है। वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्साहवर्धन के लिए आभार जताया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आया पर्वतारोही दल, कई लापता


Comments