Uttarnari header

uttarnari

पीएम मोदी के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर DGP आईपीएस अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर नारी डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड दौरा तय है। जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखण्ड आएंगे। जहां वह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ ही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। उत्तराखण्ड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब ऐसे में पीएम मोदी का उत्तराखण्ड दौरा होना बेहद अहम माना जा रहा है। 

इसी क्रम में आज DGP आईपीएस अशोक कुमार द्वारा प्रधानमंत्री, भारत सरकार- श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद देहरादून (AIIMS ऋषिकेश) भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी। 

जहां बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान DGP द्वारा निम्न निर्देश दियेः-

1- एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

2- यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वी0वी0आई0पी0 फ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो तथा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से करा लिया जाये।

3- जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये।

4- वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर यातायात प्लान बनाया जाये।

5- वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।

6- कार्यक्रम स्थल के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।

7- कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।

8- ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु निर्देशित किया

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ : शराब लेने पहुंचे एसडीएम, ठेकेवाले ने असली कीमत से ज़्यादा पैसे ले डाले 

Comments