उत्तर नारी डेस्क
उत्तर प्रदेश के रामपुर के स्वार गांव में गोलगप्पे खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने अपने-अपने बच्चों को इलाज के लिए उत्तराखण्ड के अस्पतालों में भर्ती करवाया हैं। बता दें कि थाना मिलक खानम के गांव पदमपुर, बुढ़ानपुर, सलारपुर, नवीगंज पीपली में ठेले वाला गोलगप्पे बेचने आता है।
गोलगप्पे खाने के बाद यहां के बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे। जिसके बाद परिजन अपने-अपने बच्चों को उत्तराखण्ड के अलग अलग प्राइवेट अस्पतालों रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर में दिखाने ले गए हैं। जहाँ उन सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, डाॅक्टर्स का कहना है कि फूड पाॅइजनिंग के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ी है।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें, उत्तराखण्ड के मेडिकल स्टोर्स में मिली एक्सपायरी दवाएं