Uttarnari header

uttarnari

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह 'ग' में बंपर भर्तियां

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने भर्ती का पिटारा खोल दिया है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ग के लिए 423 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। ऐसे में आप समय रहते जल्द से जल्द आवेदन कर लें, कहीं ऐसा ना हो की मौका हाथ से निकल जाए। 423 पदों पर बंपर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है औरy आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

- पशुपालन विभाग के चारा सहायक ग्रुप 2 के रिक्त 3 पद और चारा सहायक ग्रुप 3 के 2u पदों पर। 

- उद्यान विभाग के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग के रिक्त 1 पदों पर।

- डेयरी विकास विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ दूध निरीक्षक के रिक्त 3 पदों पर।

- उद्यान विभाग के अंतर्गत उद्यान विकास शाखा वर्ग 2 के रिक्त 26 पदों पर।

- कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 केt रिक्त 188 पदों पर।

- सहायक मशरूम विकास अधिकारी के 3 पदों पर।

 - सहायक पद सुरक्षा अधिकारी के 2 पदों पर।

- सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के 3 पदों पर। 

- सहायक परीक्षण अधिकारी वनस्पति विज्ञान के 3 पदों पर। 

- मशरूम पर्यवेक्षक के 4 पदों पर।

- प्रयोगशाला सहायक के 4 पद और औद्योनिक विकास शाखा वर्ग 3 के 181 पदों पर।

यह भी पढ़ें - स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वाले बेरोज़गारों के लिए अच्छी ख़बर 

Comments