उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले कुछ दिनों से नौकरशाहों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। वहीं, आज शनिवार को 6 हैवीवेट नौकरशाहों का ट्रांसफर किया गया। बता दें कि आईएएस अफ़सरों के ट्रांसफर का आदेश कार्मिक सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने जारी किए हैं।
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- तेजतर्रार आईएएस राधिका झा से सचिव, विद्यालय शिक्षा, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग पदभार छीन लिया गया है।
- आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।
- आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव (प्रभारी), तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है।
- आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव, तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त करते हुए सचिव, विद्यालय शिक्षा (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- दिलीप जावलकर से सूचना लेकर पंकज कुमार पांडेय को सचिव सूचना बनाया गया है।
- डॉ. पंकज कुमार पांडेय को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया गाँधी एवं शास्त्री जयंती