उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। इसे देखते हुए तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है और साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच दल-बदल का खेल भी थमा नहीं है। इसकी एक झलक आज भी देखने को मिली, जिससे प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्माने के संकेत हैं। दरअसल, पिछले 9 दिनों में ऐसा तीसरी बार है, जब उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात करते साथ नजर आए हैं।
वहीं, आज मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित निजी आवास में विधायक उमेश शर्मा काऊ, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरिद्वार से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी पहुंचे। मंत्री हरक सिंह रावत ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यही नहीं, चारों लोगों के बीच बंद कमरे में तकरीबन 1 घंटे तक लंबी बातचीत का दौर चला। हरीश रावत द्वारा बागियों पर नरमी दिखाने के बाद आज की मुलाकात के कई सियासी मायने हैं। यह मुलाक़ात आने वाले दिनों में उलटफेर करेगी यह तय है।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने रूद्रपुर में बारिश से हुए जल भराव का किया स्थलीय निरीक्षण, रेस्क्यू टीम का बढ़ाया हौसला