Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश में 3 महिलाएं घाट में नहाते समय बहीं, रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून जिले के हरिपुरकलां (रायवाला) से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां हरियाणा से स्वजनों के साथ उत्तराखण्ड घूमने आई एक युवती और दो महिलाएं गंगा की तेज धारा में बह गई। 

प्राप्त जानकारी अनुसार हरिपुरकलां (रायवाला) में गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए आईं एक युवती और दो महिलाएं गंगा की तेज बहाव में बह गई है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने खोजबीन राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक उन महिलाओं का पता नहीं चल पाया है। 

तो वहीं हरिपुरकलां के चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि महिलाएं हरियाणा से स्वजनों के साथ उत्तराखण्ड घूमने आई है जो कि रविवार सुबह तड़के करीब पांच बजे गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान नदी के काफी तेज बहाव होने के कारण वह नदी की चपेट में आ गईं हैं। बहने वालों के नाम कुसुम (36 वर्ष) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा (34 वर्ष) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर और कुमारी नेहा (24 वर्ष) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर सभी निवासी सोनीपत(हरियाणा) है। वहीं, एसडीआरएफ ने खोजबीन शुरू की है। अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल : राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन, राज परिवार में शोक की लहर  

Comments