Uttarnari header

uttarnari

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर होगा रामगंगा नेशनल पार्क

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ख़बर ये है कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने 3 अक्टूबर को रामनगर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्वनी चौबे ने अपने रामनगर दौरे के दौरान आगंतुकों की किताब में पार्क का नाम 'रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान' के रूप में लिखा, जिसे धनगढ़ी स्थित म्यूजियम कन्वेंशन सेंटर में रखा गया था।


Comments