उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा "नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 09.10.2021 को थाना क्षेत्रान्तर्गत कार्बेट होटल तिराहा कालागढ़ रोड़ पर अभियुक्त सचिन रावत पुत्र हरेन्द्र रावत नि0- नया गाँव बलभद्रपुर, थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र-24 वर्ष के कब्जे से 4.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से लेकर आया था और मुनाफा कमाने के लिये इण्डिका कैमिकल फैक्ट्री तिराहा बलभद्रपुर थाना कोटद्वार की तरफ बेचने के इरादे से जा रहा था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्व कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. सचिन रावत पुत्र हरेन्द्र रावत, नि0-नया गाँव बलभद्रपुर, थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल, उम्र-24 वर्ष।
बरामद मालः-
1. 4.70 ग्राम अवैध स्मैक
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0-237/2021, धारा-8/21, एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1. श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक -कोतवाली कोटद्वार
2. श्री विजय सिंह प्रभारी -सी0आई0यू0 कोटद्वार
3. उप निरीक्षक श्री मेहराजूदीन- कोतवाली कोटद्वार
4. आरक्षी 20 ना0पु0 आकाश मीणा- कोतवाली कोटद्वार
5. आरक्षी 53 ना0पु0 गौरव यादव -कोतवाली कोटद्वार
6. आरक्षी 150 ना0पु0 संतोष -सी0आई0यू0 कोटद्वार
7. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत - सी0आई0यू0कोटद्वार
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा : अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा डंपर, चालक की दर्दनाक मौत