उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है। कोटद्वार विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल के नाम पर मुहर लगाई है। कोटद्वार में आज उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक द्वारा प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी उत्तराखण्ड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगी।
बता दें कि प्रेसवार्ता में रोहित डंडरियाल ने कहा राष्ट्रीय पार्टियां कोटद्वार का विधायक कोटद्वार की जनता की सुविधा को देखते हुए जनता के बीच से नहीं चुनती बल्कि ये पार्टिया कोटद्वार की जनता पर बाहर के लोगों को लाकर थोप देती है। धन-बल और खरीद फरोख्त करते हुए जनता को भ्रमित किया जाता है और इस तरह ये पार्टिया कोटद्वार के विकास में रुकावट बनी हुई है। लेकिन इस बार जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए एक युवा और स्थानीय व्यक्ति होने के नाते में पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप पंत व दीपक रावत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : खोह नदी में मिला अज्ञात शव, फैली सनसनी