Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : GMOU की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, मची चीख पुकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ताजा मामला कोटद्वार का हैं। रिखणीखाल के द्वारी से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की बस सुबह करीब 10 बजे स्टेट हाईवे पर खंसूर चौराहे के पास अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इससे मौके पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में लाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, बाकी 8 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बता दें कि बेस अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट डीएस नेगी ने बताया कि बस पलटने से बस चालक देवेंद्र सिंह नेगी (46), निवासी नयागांव कोटद्वार, देवेंद्र सिंह (41) हल्दूखाता, तनवीर हसन (49) निवासी रिखणीखाल, संतोष मैंदोला (18) और दीपक मैंदोला (20) दोनों निवासी ग्राम द्वारी, भक्ति देवी (52), प्रेम सिंह रावत (53) दोनों निवासी नावे तल्ली रिखणीखाल, धीरज सिंह (64) ग्राम तोल्यूडांडा रिखणीखाल, किशन सिंह रावत (71) निवासी तोल्यूं गांव रिखणीखाल, प्रेम सिंह कंडारी (65) चैड़ चैनपुर को बेस अस्पताल में लाया गया है। वहीं, डाक्टरों ने संतोष मैंदोला और भक्ति देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया।

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ : शराब लेने पहुंचे एसडीएम, ठेकेवाले ने असली कीमत से ज़्यादा पैसे ले डाले 

Comments