उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस लगातार जनहित में कार्य कर रही है। इसी क्रम में अब दुगड्डा में नियुक्त कान्स. 241 ना0पु0 राकेश गुसाँई द्वारा ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय दिया है। जहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान मिले हस्ताक्षरित चेकों को सकुशल मालिक के सुपुर्द किया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में चौकी दुगड्डा में नियुक्त कान्स. 241 ना0पु0 राकेश गुसाँई को आज दिनांक 29.10.2021 को ड्यूटी के दौरान दुगड्डा बैरियर के पास दो चेक हस्ताक्षर किये हुये (रू01,71,000/- एवं दूसरा 10,000/-) पड़े मिले।
उक्त पुलिस कर्मी द्वारा उक्त चेकों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो रुपेश पुत्र झक बादुर निवासी प्रताप नगर कोटद्वार द्वारा चेको की पहचान कर उक्त चेको को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त का0 राकेश गुसाँई द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये दुगड्डा बैरियर पर उक्त चेको को रूपेश उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। जिस पर रूपेश द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु की गयी गोष्ठी आयोजित