Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में दिन बा दिन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी बढ़ती ही जा रही है। आए दिन नौकरी के नाम पर ठगी की खबरे पढ़ने और सुनने को मिलती है। ताजा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र का है। जहाँ, वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने एक युवक से 2 लाख ठग लिए। जिसे कोटद्वार पुलिस ने 26 अक्टूबर को आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीती 10 अक्टूबर को वादी भगवान सिंह पुत्र स्व0 कुंवर सिंह रावत निवासी उमरावनगर पो0 ओ0 पदमपुर मोटढाक कोटद्वार पौड़ी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दीपक कुमार पुत्र स्व0 संधारा सिंह तोमर निवासी रेस कोर्स देहरादून ने उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2,00,000/- (दो लाख रूपये) धोखाधडी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 - 118/2021 धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 11वीं की छात्रा का गला रेतकर हत्या, आरोपी 12वीं का छात्र 

जनपद में हो रही ठगी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दीपक तोमर को 26 अक्टूबर को आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

नाम पता अभियुक्तः-

• दीपक तोमर पुत्र स्व0 सहेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम मलकपुर थाना कोतवाली बडौत जिला बागपत हाल- दुधली रोड नौकाहिल होटल त्यागी गार्डन थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून।

पंजीकृत अभियोगः- 

• मु0अ0सं0- 118/2021 धारा- 420 भादवि

यह भी पढ़ें - देहरादून : जानें पटाखों के लिए नियम, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही  


Comments