उत्तर नारी डेस्क
19 अक्टूबर को संजय सिहं पुत्र स्व0 श्री सुरेश राठौड़, निवासी-सी0-07/32 यमुना बिहार दिल्ली द्वारा जनपद के थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी कि उनका भाई अभय राठौड़ पुत्र स्व0 श्री सुरेश राठौड़, नि0- म0न0-180, K-ब्लाक, सेक्टर 09 विजयनगर, थाना-विजयनगर, जनपद गाजियाबाद (उ0प्र0) अपने घर से कर्जे के रुपयों से परेशान उत्तराखण्ड में लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आया है, औऱ कहीं चले गया गया है। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल पा रहा रहा है। जो कोई भी अनहोनी कर सकता है क्योंकि वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा थाने पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के मोबाईल लोकेशन व फोटो के आधार पर सुरागरसी पतारसी लगाते हुये उक्त व्यक्ति को रामझूला पुल के पास सकुशल बरामद कर थाने पर कॉउंसलिंग करने के पश्चात उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बरामद गुमशुदाः-
1. अभय राठौड़ पुत्र स्व0 श्री सुरेश राठौड़ निवासी-म0न0-180, K ब्लाक सेक्टर 09 विजयनगर, थाना- विजयनगर, जनपद- गाजियाबाद (उ0प्र0)।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष- श्री बीरेन्द्र रमोला
2. आरक्षी जल पुलिस- अनुराग कुमार
3. आरक्षी जल पुलिस-रोहित कुमार
4. आरक्षी 350 ना0पु0 मुकेश कन्याल
5. आरक्षी 34 ना0पु0 मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, हादसे में ब्रिगेडियर समेत 5 की मौत