Uttarnari header

uttarnari

व्यापारियों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति गिरफ्तार, 5 लाख से अधिक की धनराशि बरामद

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 5 सितंबर को थाना हल्द्वानी में करीब 06 लाख 12 हजार रू0 का माल लेकर फरार हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस की एक टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नोएडा उ0प्र0 रवाना हुई। आज 04 अक्टूबर को प्राप्त सूचना पर अभियुक्त को एम0के0एम0 अपार्टमेन्ट सेक्टर 106 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गिफ्ट एवं खिलौनों का व्यापार करता है तथा कुछ समय पहले उसकी नवाबी रोड हल्द्वानी में एक फर्म थी। जिसमें व्यापार करने के दौरान बहुत कर्जा होने के कारण हल्द्वानी में व्यपारियों से लगभग 6 लाख 12 हजार रुपये से स्टेशनरी व गिफ्ट का सामान उधार लेकर वह जयपुर भाग गया था। जहाँ पर उसने व्यापारियों से खरीदा गया लाखों रूपये का सामान नोएडा व अन्य स्थानों पर सस्ते दाम पर बेच दिया था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में एक हफ़्ता और  बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये बंदिशें बरकरार 


Comments