उत्तर नारी डेस्क
कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। बस जरुरत है प्रतिभा निखारने के लिए उचित दिशा निर्देशों की। अगर आपमें हुनर है और उस हुनर को सही मार्गदर्शन मिलता है तो आप भी दूसरों के लिए उदहारण बन सकते हो। चलिए अब इसी क्रम में हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसी ही प्रतिभा से जिसका नाम है सचिन सिंह बोरा महज 8 वर्ष का यह नन्हा क्रिकेटर सोशल मीडिया पर छा चुका है और सैकड़ों लोगों द्वारा इस नन्हे से बैट्समैन को काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव ननकुड़ी (जौरासी) के रहने वाले 8 साल के क्रिकेटर सचिन ने बिना किसी एकेडमिक ट्रेनिंग के क्रिकेट के क्षेत्र में खासी लोकप्रियता हांसिल कर ली है। सचिन अपनी नेट प्रेक्टिस और क्रिकेट ट्रेनिंग के वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं। जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी इस मेहनत से अब यूट्यूब पर एक लाख फॉलोवर्स पूरे हो गए हैं जिस पर उनको यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है। देखते ही देखते पिथौरागढ़ के छोटे से गांव के रहने वाले नन्हे से सचिन अब क्रिकेट के स्टार बन गए है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अगर आपको भी बनवाना है वोटर कार्ड तो पढ़ें ये जानकारी
भारत के साथ-साथ अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अन्य देशों में भी उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। दरअसल, 8 साल के सचिन को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने का श्रेय उनके पिता गोविंद सिंह बोरा (37 वर्ष) को जाता है। गोविंद हर खेल में माहिर होने के साथ ही एक फिजिकल ट्रेनर भी हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी बड़े लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला मगर उन्हें क्रिकेट की काफी जानकारी है। गोविंद अपने गांव में ही नेट लगाकर सचिन को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्हीं की कड़ी ट्रेनिंग और लगन का नतीजा है कि आज सचिन अंडर-14 के सभी तेज गेंदबाजों की बॉल आसानी से खेल लेते हैं। फिलहाल, सचिन के पिता उन्हें स्पिन बॉल में शॉट मारने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। सचिन ऐसे शानदार कवर ड्राइव, पुल शॉट और दिलस्कूप शॉट मरते हैं। यही नहीं एबी डिविलियर्स का 360 डिग्री शॉट सचिन के सबसे पसंदीदा शॉट्स में से एक हैं। तो वहीं प्रतिभावान सचिन का कहना है कि वे भविष्य में क्रिकेटर बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वे उत्तराखण्ड से क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। फ़िलहाल सचिन के यूट्यूब पर एक लाख फॉलोवर्स होने से उनके क्षेत्र और उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 11वीं की छात्रा का गला रेतकर हत्या, आरोपी 12वीं का छात्र