उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से बारिश से सुकून है। बुधवार को गढ़वाल से कुमाऊं तक कुछ पहाड़ी इलाकों में गहरे बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क व साफ रहा। देहरादून और मसूरी में पूरे दिन धूप खिली रही। चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में शाम के समय बादल छाने से ठंड का एहसास हुआ। रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UKSSSC ने निकाली बंपर भर्ती
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चौबीस घंटे में राज्यभर में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कुमाऊं में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान और गुजरात से बुधवार से मानसून लौटने लगा है। जबकि उत्तराखण्ड में गढ़वाल के कुछ इलाकों से भी मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अगले तीन से चार दिन में उत्तराखण्ड से मानसून पूरी तरह विदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कोई मौत नहीं