Uttarnari header

uttarnari

ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा “बालिका गृह” में लावारिस दाखिल नाबालिक को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम के तहत “बालिका गृह” में लावारिस हालत मे दाखिल नाबालिक बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आपको बता दें पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया गया है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद की “ऑपरेशन स्माईल टीम” को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में जनपद की “ऑपरेशन स्माईल टीम” द्वारा काल्पनिक नाम बालिका शबनम (उम्र-17 वर्ष), जिसको इमरान व इसकी बहन शबाना खातून, निवासी-कोलकाता के द्वारा थाना कलियर, हरिद्वार में उक्त नाबालिग लड़की को कलियर शरीफ दरगाह में अकेले घूमते हुये मिलने पर दिनाँक 08-09-2021 को थाना कलियर में लाकर दाखिल किया गया। जो दिनाँक 09.09.2021 से बालिका गृह, केदारपुरम देहरादून में लावारिश में दाखिल है। बालिका गृह अधीक्षिका सुश्री लक्ष्मी भट्ट के साथ संयुक्त रूप से बालिका को विश्वाश में लेकर बातचीत की गई तो बालिका ने अपना नाम शबनम (काल्पनिक नाम) पुत्री नोशाद, निवासी-केला भट्टा, गाज़ियाबाद बताया। 

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने 'पहल 2021' अधिवेशन का किया शुभारंभ 

पौड़ी “ऑपरेशन स्माईल टीम” द्वारा केला भट्टा, ग़ाज़ियाबाद में संभावित स्थानों पर बालिका के परिजनों की तलाश की गई। तलाश को जारी रखते हुए पुनः फ़ोन से बालिका गृह प्रभारी के फ़ोन पर बालिका से टीम द्वारा बात की गई तो बालिका ने बताया कि हम पहले केला भट्टा में किसी के मकान में किराए पर रहते थे। जिनका में नाम नहीं जानती हूँ। मेरे अब्बू के गॉव का नाम बड़ा गॉव है, जो मेरठ हाईवे पर है। टीम द्वारा गाँव का पता करने पर उक्त  गॉव के श्री आकाश त्यागी, जो पेशे से वकील हैं, के मोबाइल फ़ोन पर सम्पर्क कर बालिका की देहरादून के बालिका गृह में दाख़िल होने की जानकारी दी गयी तो कुछ समय बाद ही आकाश त्यागी जी ने बताया कि यह लड़की मेरे गॉव की है। तत्तत्पश्चात आकाश त्यागी द्वारा बालिका के भाई का नम्बर भी उपलब्ध कराया गया। टीम द्वारा बालिका के भाई से बातचीत की गई तो बताया कि मेरी बहन दिनाँक 02.09.2021 से लापता है। जिस सम्बन्ध में हमारे द्वारा थाना- खेकड़ा, जनपद बागपत (उ0प्र0) में मु0अ0स0-372/21 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत कराया गया है। हमने अपने बहन को काफी तलाश किया जो हमको नहीं मिली। पौड़ी टीम द्वारा बालिका के परिजनों तथा खेकड़ा,जनपद बागपत के उपनिरीक्षक/विवेचक श्री वीरेंदर कुमार को बालिका गृह साथ लाकर बालिका को सकुशल परिजनों/ विवेचक को सुपुर्द कराया गया। जिसकी बालिका के परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माईल की तारीफ कर उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

:-ऑपरेशन स्माईल टीम के सदस्य:-

1- उपनिरीक्षक (वि0श्रे) कृपाल सिंह

2- आरक्षी 455 ना.पु. अनिल कुमार सैनी

3-आरक्षी 168 ना.पु. मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें - माता मंगला जी के जन्मदिवस पर हंस फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड को दी ये सौगात, पढ़ें

Comments