उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी पुलिस ने गुमशुदा बालिक महिला को सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें दिनांक 12.07.2021 को वादी गबर सिंह निवासी-ग्राम मंजोली,पट्टी बिचला ढ़ांगू, तहसील-जाखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अपनी लड़की उम्र-20 वर्ष, के बिना बताये घर से कही चले जाने से सम्बन्ध में पटवारी चौकी बिचला ढ़ांगू-01 पर मु0अ0स0 01/2021, धारा-365 भादवि0, बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
प्रारम्भिक विवेचना पटवारी चौकी बिचला ढ़ांगू-01 द्वारा की गयी तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार उक्त विवेचना कोतवाली लैन्सडाउन के सुफुर्द की गयी। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा विवेचना प्राप्ति के पश्चात सरागरसी पतारसी कर दिनांक 07.10.2021 को अपहर्ता को हिमांचल प्रदेश के जनपद सोलन, थाना-दाह़ला घाट से सकुशल बरामद कर दिनांक 08.10.2021 को माननीय न्यायालय कोटद्वार के समक्ष गुमशुदा के 164 CRPC के बयान अंकित करने हेतु पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत अभयोगः-
1. मु0अ0स0-01/2021, धारा-365 भादवि0।
पुलिस टीमः-
1. म0उ0नि0 रचना-कोतवाली लैन्सडाउन।
2. कान्स. 447 नापु0 विनीत कुमार-कोतवाली लैन्सडाउन।