उत्तर नारी डेस्क
नवरात्राओं के अवसर पर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए नवरात्राओं पर बनने वाले व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बता दें नवरात्राओं के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया कु0 पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पौड़ी बिपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक 14.10.2021 को जनपद के पुलिस परिवार के बच्चों की सामान्य ज्ञान एवं पुलिस परिवार की महिलाओं की नवरात्राओं पर बनने वाले व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहले पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर में नवरात्री के भजन-कीर्तन किये गये। तत्पश्चात नवरात्री पर बनने वाले व्यंजनो एवं पुलिस परिवार के बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 05 से 07 वर्ष के 23 बच्चे एवं 08 से 10 वर्ष के 09 बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रतिभायें दिखाई।
प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव, निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, विजेताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
विजेताओं के नामः-
05 वर्ष से 07 वर्षः-
1. कु0 आरोही प्रथम
2. अंशुमान द्वितीय
3. विराट जोशी तृतीय
08 वर्ष से 10 वर्षः-
1. कु0 दिव्यांशी प्रथम
2. कु0 हर्षिता द्वितीय
3. अक्षत सिलोरी तृतीय
व्यंजन प्रतियोगिता विजेताओं के नामः-
1. श्रीमती रुचि देवी प्रथम
2. श्रीमती अंजू देवी द्वितीय
3. श्रीमती सविता देवी तृतीय
यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की करी समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश