उत्तर नारी डेस्क
आज 3 अक्टूबर को गस्त के दौरान हर की पैड़ी पुलिस का0 विपिन व का0 भगवान सिंह को नाई घाट के पास लगभग 1 वर्षीय एक बच्चा रोते हुये दिखाई दिया, जिसके साथ उसके परिजन मौजूद नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने आसपास कई लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्चे के परिजनों का पता नहीं चला तो उक्त बच्चे को चौकी पर लाकर सोशल मीडिया के माध्यम से व RT सेट से सभी क्षेत्रों में जानकरी प्राप्त की गई। जिसके कुछ देर बाद उपरान्त उक्त बालक के माता पिता चौकी हरकी पैडी पर पहुंचे, जिसके बाद हर की पैडी पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया। बच्चे को पाकर माता पिता व परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम--
SI मुकेश थलेडी
का0 भगवान सिह, का0 विपिन
यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल : राजमाता सूरज कुंवर शाह का निधन, राज परिवार में शोक की लहर