Uttarnari header

uttarnari

बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन को मंच से नीचे उतारा गया

उत्तर नारी डेस्क

गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ के मौके पर देहरादून पहुंचे हैं। लेकिन उनके देहरादून में जनसभा कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। जी हाँ जहां एक ओर अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य नाराज़ होकर एयरपोर्ट से चली गई थी। तो वहीं, अब खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी केंद्रीय गृह मंत्री के मंच से उतार दिया गया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंच पर माननीयों की सूची में विधायक चैंपियन का नाम नही था। इसलिए उन्हें मंच से उतरने के लिए कहा गया। जिससे वह नाराज होकर चैंपियन कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। दरअसल, कार्यक्रम में विधायकों के लिए बैठने की अलग-जगह बनाई गई थी लेकिन चैंपियन को ये नागवार गुजरा और वह अमित शाह के कार्यक्रम के मंच पर चढ़ गए, जहां से उन्हें नीचे उतरने के लिए कह दिया गया। जिस बात पर वह गुस्से में मंच से नीचे उतर कर अपने घर की ओर निकल गए हैं।

बता दें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बयानों को लेकर सियासत पहले से ही गरमाई हुई है। जिसे देखते हुए उन्हें अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम मंच से नीचे उतारने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड के इन दोनों भाई-बहन ने बढ़ाया देश का मान, UN सम्मेलन का होंगे हिस्सा 

Comments