उत्तर नारी डेस्क
नवयुवक कला केंद्र रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर की पुरानी गल्ला मंडी में चल रही प्रभु श्री राम की लीला के तीसरे दिन अर्रनी सोसायटी की अध्यक्ष एवं जे आई प्री स्कूल की प्रबंधक एकता खड़का ने भगवान श्री गणेश के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम की लीला का उद्घाटन किया।
रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर की लीला का सुंदर मंचन रामलीला के स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला में सर्वप्रथम अहिल्या उद्धार के बाद माता सीता द्वारा मां दुर्गा की उपासना सहित तमाम देशों के राजाओं द्वारा राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के दौरान धनुष यज्ञ की लीला वा लक्ष्मण परशुराम संवाद का भावपूर्ण मंचन रामलीला कमेटी द्वारा दिखाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और इस मौके पर राम की भूमिका में रिंकल गुप्ता लक्ष्मण की भूमिका में अंशुल गंगवार परशुराम की भूमिका में मनोज गुप्ता ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें - शादी से लौटते समय खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, निर्देशक जितेंद्र अग्रवाल, मंच सचिव हरिश सक्सेना, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, भारत भूषण जोशी, रिंकल गुप्ता, कुंज बिहारी, कमल भाटिया, अंशुल गंगवार, प्रवीण सेन, रविंद्र पाल सिंह, हंसपाल, गौरव गोयल, रवीश सक्सेना, अनूज सक्सेना, दुलीचंद चांगल, शिवम चांगल, योगेश अग्रवाल, विजय कुमार, नरेन्द्र राठौर, देव भाटिया, विवेक आर्या, योगेश अग्रवाल, देव भाटिया, रमाकांत, मनोज कक्कड़ ध्रुव कालड़ा, साहिल अग्रवाल, सुजल, रवि कश्यप सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज करेंगे कई रूटों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ, जानें कितना रहेगा किराया