उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस की SDRF ने हर्षिल में 11 सदस्य ट्रैकिंग दल के रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की। जहां SDRF ने दो सरवाईविंग ट्रेकर्स को खोज निकाला है।
बता दें हर्षिल से लमखागा पास होते हुए छितकुल ट्रेकिंग के लिए गए 8 पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे। जिनकी तलाश में एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा हेली से सर्चिंग की गई। हवाई सर्चिंग के दौरान टीम को लापता ट्रेकर्स दिखाई दिए। टीम द्वारा हेलीकॉप्टर से उतरकर पैदल सर्चिंग शुरू की गई। शरीर को जमा देने वाली ठंड, बर्फीली हवाओं और बर्फ की मोटी चादर से बेपरवाह एसडीआरएफ के जवानों द्वारा दो सरवाईविंग ट्रेकर्स को खोज निकाला।
जिनमे से एक को सकुशल रेस्क्यू करते हुए हैली में आर्मी अस्पताल तक पहुंचाया गया। वहीं दूसरा सरवाइवर, एसडीआरएफ टीम के साथ सुरक्षित कैम्प में ही है, जिसका उचित ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त पांच शव भी रिकवर किये गए है, जिनको लाने के लिए भी टीम पहुँच गयी है। आज हैली के माध्यम से सभी को नीचे लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार