उत्तर नारी डेस्क
जम्मू के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस बीच उत्तराखण्ड के लिए फिर से एक दुखद खबर सामने आयी है। जहां देवभूमि का एक और जवान देश के लिए शहीद हो गया है। जानकारी अनुसार टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला शहीद हो गए है। जम्मू के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ अभी चल रही है। जिस कारण अभी उनका पार्थिव शरीर नहीं निकाला जा सका है। तो वहीं शहीद के भाई शिक्षक दीपक रौतेला ने बताया कि अभी सेना की तरफ से उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
बताते चलें सूबेदार अजय रौतेला का परिवार देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है। अजय के परिवार में तीन बेटे और पत्नी है। बीते शुक्रवार को ही सभी घरवाले देहरादून से गांव आये हैं। अभी सेना की तरफ से उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ पहुंचे दिल्ली, हो सकते हैं परिवर्तन