Uttarnari header

uttarnari

प्रसिद्ध जागेश्वरधाम का प्रबंधन पहली बार किसी नारी को दिया गया

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर मंदिर समूह का नया प्रबंधन ज्योत्सना पंत को बनाया गया है। यह इतिहास में पहली बार होगा जब किसी महिला के हाथ जागेश्वर मंदिर को सौंपा गया हो। राज्यपाल के आदेश के बाद ज्योत्सना पंत ने प्रथम नवरात्र पर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं, जागेश्वर धाम पहुंचने पर मंदिर समूह के प्रधान पुजारी कैलाश भट्ट हेमंत आदि ने शॉल भेंट कर नवनियुक्त प्रबंधक का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - नशे में वाहन चलाने वाला गिरफ्तार, वाहन सीज 

आपको बता दें कि नवनियुक्त प्रबंधक ज्योत्सना चंदराजवंश के कुल पुरोहित परिवार की बहू हैं। वहीं, आज गुरुवार को ज्योत्सना पंत ने अपना कार्यभार संभाला। 

पूर्व प्रबंधक भगवान भट्ट ने कार्यालय में पत्रावलियां भेंट कर ज्योत्सना पंत को कार्यभार सौंपा। इस दौरान प्रधान पुजारी कैलाश के साथ ही चंदराजवंश के राजपुरोहित एवं प्रबंधक ज्योत्सना के ससुर नागेश पंत, भावेश पंत, समाजसेवी हरीश भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, बाला दत्त पंडा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - शारदीय नवरात्रि 2021: आज से नवरात्रि प्रारंभ, जानिए तिथियां और घटस्थापना का शुभ महुर्त

Comments