उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टनकपुर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्णागिरी दर्शन को आये एक युवक की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए अपने दो दोस्तों सार्थक सक्सेना एवं पुपेंद्र मौर्य के साथ बरेली से आया था और उनके साथ शारदा घाट पर स्नान कर रहा था। इस दौरान वह तीनों तेज बहाव की चपेट में आ गए जहां एक युवक की डूबकर मृत्यु हो गई।
तो वहीं उसके दो साथियों को जल पुलिस के तैराकों द्वारा डूबने से बचा लिया गया। युवक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। तो वहीं पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान इंद्रानगर निकट शिव मंदिर बरेली निवासी अभिषेक गुप्ता (23) पुत्र स्व. राजीव गुप्ता के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार