Uttarnari header

uttarnari

पूर्णागिरी धाम के दर्शन के लिए आया युवक शारदा नदी में बहा, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है। जहां जवानों द्वारा एक युवक को शारदा नदी में डूबने से बचाया गया है।

बता दें बीते गुरुवार को पहली नवरात्र के दिन चम्पावत में माँ पूर्णागिरि के दर्शन के लिए हरदोई के थाना तड़ियावा क्षेत्र का 16 वर्षीय युवक संचित अपने परिजनों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया था और उनके साथ शारदा घाट पर स्नान कर रहा था। 

स्नान करते वक्त नदी की तेज धारा में बह गया। उसे बहता देख उसके परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुन घाट में तैनात जल पुलिस के जवानों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चला कर नदी से युवक को सकुशल बाहर निकाला और उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया। जिस पर संचित और उसके परिजनों की ओर से पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया गया।

Comments