Uttarnari header

उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, एक ही गांव के 13 लोगों की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून विकासनगर में दुखद सड़क हादसा हुआ है। जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन में 16 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है। खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून : अनियंत्रित डंपर ने मारी टक्कर, दो बाइक सवार युवकों की मौत 

Comments