Uttarnari header

uttarnari

बागेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क पर रपटी बाइक, गले में घुसा सरिया

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं, बीते बुधवार को बागेश्‍वर जिले के कपकोट में तेज रफ्तार बाइक रपटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, जानकारी मिली है कि बीते बुधवार की देर रात को स्थानीय निवासी भूपेंद्र चंद्र बाइक में सवार होकर बाजार की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसका बाइक से नियंत्रण बिगड़ा और सड़क किनारे पड़ी सरिया पर जा गिर गया। इस हादसे में सरिया उसके गले में धंस गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष मदन लाल दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरिया, रेता, बजरी आदि सड़क पर ही रखी जा रही है। जिससे संकरी सड़कों में दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि तत्काल सरिया, रेता, बजरी आदि को सड़कों से हटवाया जाये।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : जानिए मुख्यमंत्री धामी ने किन-किन अहम फैसलों पर लगाई मुहर 

Comments