उत्तर नारी डेस्क
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत समस्त जनपदो में हिस्ट्रीशीटरो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा "नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर" अभियान के तहत नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में गुरुवार को यानी 14 अक्टूबर को थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान बाउली साहिब तिराहा नानकमत्ता से नानकमत्ता के हिस्ट्रीशीटर तारा सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह नि० बंदे के किनारे गिधोर नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अंदर से 07.43 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद की गई व स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल कब्जे से एक मोबाइल और 5220/ रुपए बरामद किए गए अवैध स्मैक बरामदगी/तस्करी के आधार पर अभियुक्त तारा सिंह को धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर थाना नानकमत्ता में FIR नंबर 276/2021 धारा 8/22/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर नानकमत्ता व इसके आस-पास नशे के आदी युवाओं को महंगे दामों पर बेचना बताया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें - बागेश्वर : 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 युवक गिरफ्तार