Uttarnari header

uttarnari

ऑपरेशन स्माइल टीम के तहत पुलिस ने गुमशुदा बालिका को सकुशल किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदया, कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी / नोडल अधिकारी अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी एएचटीयू सुमनलता के नेतृत्व में जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालिका गृह आवासीय, सहारनपुर जाकर बालिका गृह के प्रभारी रविकुमार व पूजा सैनी के साथ संयुक्त रूप से बालिका रुक्सार उम्र 13 वर्ष जो दिनाँक 23.07.2021 से निवासरत है। 

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की आपदा पीड़ितों के सहयोग की अपील

पुलिस टीम द्वारा बालिका को अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत कर माता-पिता एवं निवास के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो बालिका ने बताया कि उसके अब्बू का नाम तस्लीम एवं अम्मी का नाम आसमां है। जो कलियर शरीफ के पास रहती हैं और कबाड़ा बिनती हैं। बालिका ने बताया कि वो अपनी अम्मी के पास जाना चाहती है एवं मदरसे में पढ़ना चाहती है। जिसके पश्चात जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा कलियर शरीफ जाकर आम जन से बालिका की माता के संबंध में जानकारी* कर बालिका की फोटो उसकी माता जी को दिखाया तो फोटो देखकर पहचानकर रोने लगी और बताया कि यह मेरी बेटी रुक्सार है। हम बहुत गरीब हैं और मेरे पति का देहान्त हो चुका है। वे लोग ग्राम- पलड़ी थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। लेकिन कई वर्षो से कलियर में ही रह रहे हैं। साथ ही बताया कि मेरी बेटी पढ़ना चाहती है। जिस पर जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालिका की शिक्षा को घ्यान में रखते हुए रुड़की के खजरूल कुबरा मदरसे में दाखिला करने की व्यवस्था की गयी। बालिका की माता जी के द्वारा बताया गया कि वह अपनी बेटी को लेने के लिए दो दिन बाद बालिका गृह जायेगी। आप मेरी मदद कर देना। जिस पर ऑपरेशन स्माईल टीम के द्वारा बालिका की माता जी की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर बालिका की माता जी एवं स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम:-

1.उप निरीक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह

2.कांस्टेबल मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, बढ़ाई आपदा राहत राशि

Comments