Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कुमाऊँ में बनेगा AIIMS

उत्तर नारी डेस्क

मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात दी है। बता दें उधम सिंह नगर में AIIMS ऋषिकेश द्वारा सैटेलाइट केंद्र खोले जाने संबंधित पत्र भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार निलाम्बुज शरण की ओर से AIIMS ऋषिकेश के डायरेक्टर द्वारा प्राप्त किया गया है। जिससे कुमाऊं भर के मरीजों को एम्स में इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने भारत सरकार से ऋषिकेश (AIIMS) की भांति कुमाऊं क्षेत्र में भी AIIMS की स्थापना का पुनः अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता के साथ उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती जनपदों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए निकली नौकरियां 

इस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का कहना है कि कुमाऊं एम्स की स्थापना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए पीएम, गृह मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यह बहुत बड़ी पहल है। तो वहीं किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि एम्स बनने से कुमाऊं के साथ ऊधम सिंह नगर नगर व किच्छा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इससे किच्छा का अभूतपूर्व विकास होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : UPCL के नए एमडी बने अनिल कुमार, आदेश जारी 



Comments